P Block Elements Chemistry Objective Subjective Answer
1 क्लोरीन अमोनिया की अधिकता से अभिक्रिया करके बनाता है [2021A]
(A) NH4Cl
(B) N2+HCl
(C) N2 + NH4Cl
(D) N2 + NCl3
Ans-C
2. उजला फॉस्फोरस है [2019A, 2020A]
(A) अपरूप
(B) समस्थानिक
(C) समभारिक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-A
3. अभिक्रिया N 2 +3H 2 rightleftharpoons 2N*H_{3} + Q cals में ताप बढ़ाने पर
(A) अमोनिया (NH3) बढ़ जाता है।
(B) अमोनिया (NH3) का उत्पादन घट जाता है।
(C) अमोनिया (NH3) के उत्पादन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans-B
4. अमोनिया, आर्द्र लाल लिटमस पत्र को किस रंग में बदल देता है /2019A]
(B) हरा
(C) काला
(D) उजला
(A) नीला
Ans-A
5. नाइट्रिक अम्ल तैयार किया जाता है[2019A]
(A) सम्पर्क विधि
(B) ओस्टवाल्ड विधि
(C) प्रकाश संश्लेषण
(D) हेबर विधि
Ans-B
6. नाइट्रिक अम्ल का सूत्र है-
(A) HNO3
(B) H2N
(C) HNO₂
(D) HNO
Ans-A
7. PCI5 एक है-
(A) ऑक्सीकारक
(B) अवकारक
(C) ऑक्सीकारक एवं अवकारक दोनों
(D) कोई नहीं
Ans-A
8. NH3 में N का संकरण है-
(A) s * p ^ 3
(B) s * p ^ 2
(C) sp
(D) ds
Ans-A
1. हैलोजन परिवार के कौन-कौन सदस्य है?
[2021A]
Ans- 1. F, Cl, Br, 1 और A1 हैलोजन परिवार के सदस्य हैं।
2. HF, HCl, HBr एवं HI में सबसे प्रबल अवकारक कौन है?
[2021A]
Ans- 2. चूँकि 1 अणु का आकार (size) बड़ा है अतः HI के टुटने में आसानी होती है और इसलिए HI प्रबलतम अवकारक होता है।
3. एल्युमिना के विद्युत अपघटन में क्रायोलाइट क्यों डाला जाता है?
[2020A]
Ans- 3. एल्युमिना विद्युत का कुचालक है। इसलिए थोड़ा-सा क्रायोलाइट (Na,AlF) डाला जाता है, जो ऐल्युमिनियम के गलनांक को कम करता है तथा सुचालकता को बढ़ाता है।
4. सल्फर SF बनाता है, पर SCI नहीं, क्यों?
[2019A]
Ans- 4. दोनों F और C1 में 7 संयोजक इलेक्ट्रॉन हैं परंतु F का आकार तीसरी कक्षा की अनुपस्थिति के कारण काफी छोटी है। अतः 6F का जुटना S में संभव है लेकिन 6CI का नहीं क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक प्रतिकर्षण एवं बड़े आकार केकारण।
5. HF या HCI में प्रबल अम्ल कौन है और क्यों?
[2014A]
Ans- 5. HCl, HF से अधिक प्रबल अम्ल है। इसका कारण यह है कि HCI बंधन की बंधन एन्थैलपी HF बंधन की तुलना में काफी कम है।
6. Cl, Br, I या हैलोजन आवर्त सारणी के वर्ग के सदस्य है।
[2014A]
Ans- 17
7. फ्लोरिन (F) की इलेक्ट्रॉन बंधुत क्लोरीन (CI) की तुलना में कम होती है। क्यों?
[2012A]
Ans- 7. यह ध्रुवीकरण शक्ति के कारण है F और CI दोनों का चार्ज समान है लेकिन क्लोरीन की तुलना में F की त्रिज्या बहुत कम है। अतः इलेक्ट्रॉनिक प्रतिकर्षण के कारण F का Ea मान Cl से कम होता है।
8. Hl. HF से शक्तिशाली अम्ल है। व्याख्या करें।
[2012A, 2013A, 2015A, 2018A]
Ans- 8. HX की अम्लीय शक्ति का निर्धारण बॉर्न-हैबर चक्र के आधार पर किया
जाता है। चूँकि 1 आकार F के तुलना में काफी बड़ा होता है और इसलिए HI का विघटन HF के तुलना में काफी आसानी से होता है और इसलिए HI की अम्लीय शक्ति HF से ज्यादा होती है
।
9. समुद्र के अंदर गोताखोरों के श्वसन-यंत्रों में ऑक्सीजन के साथ हीलियम भी मिश्रित रहता है। कारण बतायें।
[2022A]
Ans- . गहरे समुद्र में श्वास लेते हुए गोताखोरों को अधिक दाब पर गैसों की अधिक घुलनशीलता का सामना करना पड़ सकता है। अधिक बाहरी दाब के कारण श्वास के साथ ली गई वायुमंडलीय गैसों की विलेयता रुधिर में अधिक हो जाती है। जब गोताखोर सतह की ओर आते हैं, बाहरी दाब धीरे-धीरे कम होने लगता है, जिसके कारण विलीन गैसे बाहर निकलती है, इससे रुधिर में नाइट्रोजन के बुलबुले बन जाते हैं। यह कोशिका में अवरोध उत्पन्न कर देता है और चिकित्सीय अवस्था उत्पन्न कर देता है जिसे बेड्स (Bends) कहते हैं, यह अत्यधिक पीड़ादायक एवं जानलेवा होता है। बेंड्स से तथा नाइट्रोजन की रुधिर में अधिक मात्रा की जहरीले प्रभाव से बचाने के लिए गोताखोरों के द्वारा श्वास लेने के लिए उपयोग किए जाने वाले टैंको में हीलियम मिला कर तनु की गई वायु को भरा जाता है। (11.7% हीलियम, 56.2% नाइट्रोजन तथा 32.1% ऑक्सीजन)
10. F 2, Cl2, Br2 F2 एवं 12 को इलेक्ट्रॉन बंधुता के बढ़ते क्रम में सजाएँ। [2024A]
Quiz
Follow | |
Quiz | Click Here |
Home Page | Click Here |