बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के 5 महत्वपूर्ण टिप्स 2025
हेलो नमस्कार प्यारे साथियों आज के इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं की क्लास 12th या क्लास 10th का आप लोग बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं तो आप लोग बोर्ड एग्जाम में 95% स्कोर कैसे कर सकते हैं तो आज के पोस्ट में दिए जाने वाला हर एक टिप्स को आप लोग ध्यान से पढ़िए और आपको मैं गारंटी दे सकता हूं जितना मैं टिप्स अगर बताता हूं अगर आप उसको फॉलो करते हैं तो 100% आप 95% स्कोर पूरा करोगे तो चलिए प्यार बच्चन इस पोस्ट की शुरुआत करते हैं आप लोग पूरा इस पोस्ट को पढ़िए।
95% लाने के लिए सबसे पहले आपको सिलेबस का ज्ञान होना चाहिए
प्यारे साथियों आप लोग कोई भी बोर्ड से हो आपको पहले सिलेबस आपको जानना होगा कि आपका सिलेबस में कैसा क्वेश्चन पूछा जाता है आपके बोर्ड एग्जाम का पैटर्न कैसा है उसके अकॉर्डिंग आपको पैटर्न तैयार करने हैं उसी के अकॉर्डिंग आपको तैयारी करना है उसी के अकॉर्डिंग आपको अपना टाइम टेबल भी तैयार करना है।
कैसे पता करें अपने बोर्ड एग्जाम का सिलेबस ?
प्यारे साथियों किसी से भी बोर्ड एग्जाम का सिलेबस जानने के लिए आपके क्वेश्चन बैंक के सवाल को देखना होता है जो कि पिछले वर्ष 2024 के क्वेश्चन बैंक को आप लोग देखिए कैसा क्वेश्चन पूछा गया है आपकी परीक्षा का जो पैटर्न है क्वेश्चन पूछने का वह कैसा है वह पिछले 5 साल का आप लोग देख लीजिए उस आपको ज्ञान तो हो जाएगा कि आपका सिलेबस क्या है
बोर्ड एग्जाम में 95% लाने का नंबर-1 टिप्स
प्यारे साथियों बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के लिए सबसे पहले आपका खुद का नोट्स होना चाहिए हाथ से लिखा हुआ क्योंकि खुद का Notes से अगर आप लोग दिखते हैं तो आपको ज्यादा कॉन्फिडेंस मिलता है खुद का Notes कैसे बनता है जैसे आप लोग किसी से भी Notes से लिए होंगे या आप लोग ऑफलाइन में पड़े होंगे तो अपने हाथ से लिखें होंगे तो आपका खुद का Notes हुआ वह अपने अक्षरों में लिखे होंगे ठीक है तो उसको आप लोग अच्छे तरीके से पढ़िए और इंपॉर्टेंट को समझने के लिए आप लोग क्वेश्चन बैंक को देखिए कैसा-कैसा क्वेश्चन है उसे इंपोर्टेंट क्वेश्चन की श्रेणियां बना लीजिए और उसे लगातार पढ़िए
बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के नंबर दो टिप्स
बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के लिए आपको सभी विषय में ध्यान देना होगा जो विषय आपका थोड़ा कमजोर है उसको अतिरिक्त समय देकर के उसको मैनिज करें क्योंकि आप लोग 95% लाना चाहते हैं तो हर एक विषय में आपका 95 नंबर होना चाहिए थोड़ा आगे पीछे हो सकता है लेकिन आपको बेहतर करने के लिए सभी विषय में आपकी पकड़ होनी चाहिए तो उसके लिए आपका जो भी कमजोर विषय है उसके लिए एक अतिरिक्त समय दीजिए और ज्यादातर आप प्रयास कीजिए फिजिक्स केमिस्ट्री पढ़ते हैं और मैथ पढ़ते हैं तो फार्मूला पर है यह आधारित होता है तो स्टेप बाय स्टेप आप लोग पढ़िए ताकि आपका हर एक चीज याद रहे
बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के नंबर तीन टिप्स
बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के लिए सबसे पहले तो आपको यह काम करना है कि आप जितना हो सके रिवीजन करें जो आप पहले से पढ़ चुके हैं उसको जितना रिवीजन की जगह आपको कंठस्थ याद होगा तो आप लोगों ने पिछले जितने भी क्वेश्चन तैयार की है उसको प्रयास करें कि थोड़ा-थोड़ा समय देखे तो उसको रोज रिवीजन करें रोज रिवीजन करते-करते आपको अच्छे तरीके से याद हो जाएगा और उसको लिखने का भी प्रयास करें अगर आप लिखने का प्रयास नहीं करेंगे आपको याद रहेगा लेकिन देख नहीं पाएंगे एग्जाम में इसलिए लिखने का प्रयास जरुर करना है और जो भी क्वेश्चन है उसको आप लोग अच्छी तरीके से रोज प्रयास करें या हफ्ते में तीन बार जरूर रिवीजन करें
बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के नंबर 4 टिप्स
प्यारे बच्चों बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के लिए आप लोग देखे होंगे मान लीजिए कि जितना भी टॉपर होते हैं 95% के आसपास स्कोर करते हैं तो वह अधिकांश स्टूडेंट्स यही बोलते हैं कि उनका टॉपर बनने का पीछे सबसे बड़ा कारण उसका सेल फर्स्ट स्टडी है यानी सेल्फ फर्स्ट स्टडी का मतलब होता है खुद के द्वारा मेहनत करना जैसे आप लोग खुद से मेहनत ज्यादा करते हैं तो आप बहुत अच्छा कर रहे हैं अगर आप ज्यादा ट्यूशन कर रहे हैं ज्यादा क्लासेस दे रहे हैं तो आपके दिमाग पर बोझ बढ़ता है और आप सेल्फ स्टडी करते हैं तो आप लोग अपने पड़े हुए चीजों को बार-बार देखते हैं उसको याद करते हैं तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है और आपको पढ़ने में बहुत मन लगता है लगता है और पड़े और पड़े और आप लगातार पढ़ते हैं और बेहतर करते जाते हैं और टॉपर का यही निशान होता है कि वह सेल्फ स्टडी को ज्यादा महत्व देता है
बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के नंबर फाइव टिप्स
बोर्ड एग्जाम में 95% लाने के लिए नंबर फाइव टिप्स के अंतर्गत मैं आपको यह राय दूंगा कि आप लोग अगर पढ़ते हैं तो कम से कम मान लीजिए एक घंटा पड़े हैं तो 1 घंटा के बाद कम से कम 5 से 10 मिनट का रेस्ट ले या 12 15 मिनट का रेस्ट ले इससे क्या होगा इससे कम दबाव होता है उसको कम कर सकेंगे इससे थोड़ा जो दिमाग होगा उसको फ्रेश होने का टाइम मिलेगा और आपको लगातार पढ़ने भी नहीं है एक घंटा पड़े हैं तो 10-15 मिनट थोड़ा रिवीजन कर ले या तो आप लोग थोड़ा व्यायाम वगैरा या तो ठहर ले इससे क्या होगा कि थोड़ा आपका शरीर जो का कंफर्टेबल महसूस करेगा अब किसी प्रकार का दबाव महसूस नहीं करेंगे अगर आप लगातार 4-5 घंटे पढ़ते हैं तो आपके शरीर में दर्द होने लगता है तो वह सब चीज से बताना है उससे आपका नेगेटिव थोड़ा दिमाग हो जाएगा इसलिए आपको ध्यान रखना है कि आप लोग ज्यादातर प्रयास करें कुछ पड़े तो एक घंटा पड़े तो उसमें 10-12 मिनट का ब्रेक भी रखें और अपनी हर एक घंटा पर एक गिलास आप लोग पीजिए क्योंकि पानी पीने से भी थोड़ा शरीर पर कुछ अलग प्रभाव होता है जो की पॉजिटिविटी को बढ़ाता है
निष्कर्ष – उम्मीद है मेरे प्यारे साथियों आप लोगों को इस पोस्ट के माध्यम से 95% लाने के लिए काफी ज्यादा मदद करेगा तो आप लोग दिए गए बातों को फॉलो करें और बोर्ड एग्जाम में 95% जरूर करें धन्यवाद साथियों
Follow This Link
Join | |
Telegram | Join |
Official website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Quiz