Class 12th Hindi 50 VVI Objective Question bihar board
1. बालकृष्ण भट्ट का जन्म कब हुआ था?
(a) 1845 ई० में
(b) 1846 ई० में
(c) 1844 ई० में
(d) 1847 ई० में
Ans -C
2. बालकृष्ण भट्ट किस युग के निबंधकार थे?
(a) आदिकाल
(b) भक्तिकाल
(c) रीतिकाल
(d) आधुनिक काल
Ans-D
3. ‘उसने कहा था’ कहानी में किस शहर का चित्रण है?
(a) अमृतसर
(b) जयपुर
(c) लुधियाना
(d) लखनऊ
Ans-A
4. ‘बुद्ध का काँटा’ रचना है-
(a) बालकृष्ण भट्ट की
(b) चंद्रधर शर्मा गुलेरी की
(c) जयप्रकाश नारायण की
(d) नामवर सिंह की
Ans-B
5. जैसा काम वैसा परिणाम’ किस लेखक द्वारा रचित प्रहसन है?
(a) रामधारी सिंह दिनकर
(b) जयप्रकाश नारायण
(c) बालकृष्ण भट्ट
(d) मोहन राकेश
Ans-C
6. चंद्रधर शर्मा गुलेरी’ किस शती के प्रमुख लेखक थे?
(a) 15वीं शती
(b) 16वीं शती
(c) 19वीं शती
(d) 20वीं शती
Ans-D
7. गुलेरी जी ने कुल कितनी कहानियों लिखी?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
Ans-C
8. जयप्रकाश नारायण का जन्म स्थान है-
(a) गुलेर
(b) सिताब दियारा
(c) सिमरिया
(d) कसेया
Ans-B
9. दिनकर’ को किस कृति पर भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ?
(a) कुरुक्षेत्र
(b) हुंकार
(c) उर्वशी
(d) अर्धनारीश्वर
Ans-C
10. ‘शिक्षा’ पाठ के लेखक हैं-
(a) जे० कृष्णमूर्ति
(b) महात्मा गाँधी
(c) उदय प्रकाश
(d) जगदीशचन्द्र माथुर
Ans-A
11. ‘पद्मावत’ किसकी रचना है?
(a) जयशंकर प्रसाद
(b) सूरदास
(c) मलिक मुहम्मद जायसी
(d) ज्ञानेंद्रपति
Ans-C
12. मलिक मुहम्मद जायसी कवि है-
(a) दुःख के पीर के
(b) कृष्ण प्रेम के
(c) अष्टछाप के
(d) प्रेम की पीर के
Ans-D
13. जायसी रचित ‘पद्मावत’ की भाषा क्या है?
(a) ब्रज
(b) अवधी
(c) खड़ी बोली
(d) मागधी
14. कृष्ण भक्ति शाखा के कवि हैं-
(a) तुलसीदास
(b) रहीम
(c) सूरदास
(d) नाभादास
Ans-C
15. तुलसीदास का मूल नाम क्या था?
(a) रामबोला
(b) तिलकदास
(c) जयराम
(d) रामदास
Ans-A
16. सूरदास के दीक्षा गुरु कौन थे?
(a) वल्लभाचार्य
(b) निम्बाकाचार्य
(c) रामानन्दाचार्य
(d) स्वामी अग्रदास
Ans-A
17.नाभादास कवि थे-
(a) निर्गुणोपासक
(b) सगुणोपासक
(c) सर्वगुणोपासक
(d) इनमें से कोई नहीं
18. ‘आँसू’ किसकी रचना है?
(a) महादेवी वर्मा
(b) जयशंकर प्रसाद
(c) सुमित्रानंदन पंत
(d) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
Ans-B
19.’ध्रुव स्वामिनी’ है-
(a) कविता
(b) कहानी
(c) नाटक
(d) निबंध
Ans-C
20.’अधिनायक’ कविता है-
(a) व्यंग्य
(b) हास्य
(c) मार्मिक
(d) इनमें से कोई नहीं
AnsA
21.’जगदीश का संधि विच्छेद है-
(a) जगत् + ईश
(b) जगद् + ईश
(c) जगत + ईश
(d) जगत + इश
Ans-A
22. ‘सदैव’ का संधि-विच्छेद है—
(a) सद एव
(b) सत् + एव
(c) सदा + एव
(d) सद + ऐव
Ans-C
23.’सज्जन’ का विलोम है-
(a) महान
(b) दुर्जन:
(c) अधम
(d) अधर्मी
Ans-B
24. ‘सरस’ का विलोम है–
(a) समरस
(b) मधुरस
(c) नीरस
(d) बरसात
Ans-C
25. वारि’ का समानार्थी शब्द है-
(a) जल
(b) अग्नि
(c) हवा
(d) रात्रि
Ans-A
26. मुर्दा का समानार्थी शब्द है-
(a) जिंदा
(b) पशु
(c) शव
(d) मानव
Ans-C
27. ‘स्मरण’ का विशेषण है-
(a) विस्मरण
(b) संस्मरण
(c) स्मरणीय
(d) अस्मरण
Ans-C
28. प्रसंग का विशेषण है-
(a) अप्रसंग
(b) सप्रसंग
(c) प्रासंगिक
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-C
29. ‘प्राण-पखेरु उड़ना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) मृत्यु हो जाना
(b) भयभीत होना
(c) धक्का लगना
(d) भारी विपत्ति आना
Ans-A
30. ‘पीठ दिखाना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) हार कर भाग जाना
(b) मर जाना
(c) साथ देना
(d) हरा देना
Ans-A
31. ‘मुसीबत’ कौन-सा लिंग है?
(a) स्त्रीलिंग
(b) पुल्लिंग
(c) उभयलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-
32. ‘देश’ लिंग है-
(a) पुल्लिंग
(b) स्त्रीलिंग
(c) उभयलिंग
(d) इनमें से कोई नहीं
33. ‘मौसम’ शब्द है-
(a) तत्सम
(b) तद्भव
(c) देशज
(d) विदेशज
34. ‘आशा से अधिक’ कहलाता है-
(a) आशातीत
(b) अतीत
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-A
35. ‘लम्बोदर’ कौन-सा समास है?
(a) कर्मधारय
(b) बहुव्रीहि
(c) अव्ययीभाव
(d) द्विगु
Ans-B
36. ‘आजकल’ कौन-सा समास है?
(a) तत्पुरुष
(b) अव्ययीभाव
(c) द्वन्द्व
(d) द्विगु
Ans-,B
37. ‘नवरत्न’ समास है-
(a) द्विगु
(b) कर्मधारय
(c) बहुवीहि
(d) द्वन्द्व
Ans-A
38. ‘फलित’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) लित
(b) इत
(c) ईत
(d) त
Ans-B
39. ‘पर्यवेक्षक’ में उपसर्ग होगा-
(a) परि
(b) पर्यं
(c) पर्यव
(d) परयव
Ans-A
40. ‘पौराणिक’ में कौन-सा प्रत्यय है?
(a) क
(b) इक
(c) णक
(d) निक
Ans-B
41. ‘स्वागत’ में कौन-सा उपसर्ग है?
(a) स्
(b) सम्
(c) स्व
(d) सु
Ans-D
42. ‘आगामी’ का विलोम है-
(a) दूरगामी
(b) विगत
(c) वर्तमान
(d) निरगामी
Ans-B
43. ‘अग्रज’ का विलोम है-
(a) विग्रह
(b) कनिष्ठ
(c) अनुज
(d) आत्मज
Ans-C
44. इनमें ‘नदी’ का पर्यायवाची कौन-सा नहीं है?
(a) शैवालिनी
(b) सरिता
(c) तटिनी
(d) अनिल
45. अमृत का पर्यायवाची है-
(a) आयशा
(b) हय
(c) हुताशन
(d) अमिय
Ans-D
46. ‘को’ किस कारक का विभक्ति-चिह्न है?
(a) कर्ता
(b) कर्म
(c) करण
(d) सम्प्रदान
Ans-B
47. ‘खेत रहना’ मुहावरे का अर्थ है-
(a) वीरगति पाना
(b) खेत जोतना
(c) झगड़ा करना
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans-A
48. ‘जो मन को हर ले’ का एक शब्द होगा-
(a) मनोनुकूल
(b) मनुहार
(c) मनोहर
(d) बेमन
Ans-C
49. बनावट के अनुसार शब्द के भेद होते हैं-
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
50. ‘कवि’ का विलोम होगा-
(a) कवियित्री
(b) कवयित्री
(c) कवियानी
(d) कवियाईन
Quiz-
YouTube | SUBSCRIBE |
FOLLOW | |
Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Quiz | Click Here |
All subject | Click Here |