12th Biology VVI Subjective Question Answer 2025 | Biology shorts type question

12th Biology VVI Subjective Question Answer 2025 | Biology shorts type question

 

महत्वपूर्ण लघु उत्तरीय प्रश्न

 

1. कायिक प्रवर्धन का क्या महत्व है 

जब पौधे के वर्धी भाग के द्वारा नए पौधे तैयार किए जाते हैं उसे कायिक प्रवर्धन कहते हैं

कहते हैं। ये यह वर्धी वृद्धि कर नए पौधों को जन्म देती है। कायिक प्रवर्धन के महत्व —

(1) इस जनन में एक ही प्रकार के जनक की आवश्यकता होने के कारण जनन में कम समय लगता है।

(2) इस जनन में उगाए गए पौधों से अपेक्षाकृत फूल और फल शीघ्र अर्थात् कम समय में ही मिल जाते हैं।

(3) इस जनन में उगाए गए पौधे के गुण अपने जनक के समान ही होते हैं।

(4) इस विधि से बीजहीन पौधों को उत्पन्न करना संभव है।

(5) इस विधि से पौधों में नस्ल सुधार आसानी से किया जा सकता है।

 

2. भ्रूणपोष क्या है? इसके कौन-कौन प्रकार है?

उत्तर : द्वि-निषेचन की क्रिया में जब नर युग्मक द्वितीयक केंद्रक से संलयन (Fusion) करता है तो इसके फलस्वरूप प्राथमिक भ्रूणपोष केंद्रक बनता है, और यह सामान्यतः त्रिगुणित (Triploid) होता है। यह केंद्रक कई बार विभाजित होकर भ्रूणपोष का निर्माण करता है।

प्राथमिक भ्रूणपोष केंद्रक (primary endosperm nucleus) में प्रथम एवं उसके तुरंत बाद होनेवाले विभाजनों के आधार पर भ्रूणपोष को तीन भागों में बाँटा गया है- केंद्रकीय भ्रूणपोष, कोशिकीय भ्रूणपोष एवं माध्यमिक भ्रूणकोष।

3. सरटोली कोशिकाओं एवं लीडिंग कोशिकाओं का काम क्या है? 

उत्तर : सर्टोली कोशिकाओं के कार्य

(1) यह शुक्राणुजनन के दौरान बढ़ती शुक्राणु कोशिकाओं को पोषण देता है।

(2) ये कोशिकाएं फैगोसाइट्स के रूप में कार्य करती हैं, जो शुक्राणुजनन के दौरान बचे हुए साइटोप्लाज्म का उपभोग करती हैं।

(3) इनहिबिन, एरोमाटेज़ बाइंडिंग प्रोटीन और एंटी-मुलरियन हार्मोन सभी इन कोशिकाओं द्वारा स्स्रावित होते हैं।

(4) वे रक्त-वृषण अवरोध का निर्माण करते हैं, जो अवांछित रसायनों और कीटाणुओं को गुजरने से रोकता है।

 

लेडिग कोशिकाओं के कार्य –

(1) वे एण्ड्रोजन का उत्पादन करते हैं, जो हार्मोन हैं।

(2) एण्ड्रोजन स्टेरॉयड हार्मोन हैं जिनमें टेस्टोस्टेरोन, एंड्रोस्टेनेडियोन और डीहाइड्रोएपियनड्रोस्टेरोन (डीएचईए) शामिल हैं।

(3) वृषण के पैरेन्काइमा का निर्माण वीर्य नलिकाओं द्वारा होता है।

 

Most VVI SHORT QUESTION 

4. आईयूडी (IUDs) गर्भ धारण को कैसे रोकते हैं?

उत्तर : आईयूडी मुख्यतः निषेचन को रोकने का काम करती है। हार्मोनल आईयूडी से जारी किए गया प्रोजेस्टेरॉन डिबोत्सर्जन को आंशिक रूप से ही रोक सकता है। हार्मोन ग्रीवा बलगम को भी मोटा बनाता है जिससे शुक्राणु फैलोपियन ट्यूबों तक नहीं पहुँच पाता है। की सहायता से संक्षिप्त व्याख्या करें।

 

5. मासिक चक्र क्या है

महिलाओं के अंदर यौवनावस्था की प्राप्ति के बाद प्रत्येक महीने 28 से 29 दिन के बीच योनि मार्ग से रक्त का बाहर निकलना मासिक चक्र कहलाता है इसका मुख्य कारण अंडाणु का नष्ट होना तथा गर्भाशय के परत का टूटना है

यह चक्र 12 से 15 वर्ष की आयु से प्रारंभ होकर 45 से 50 वर्ष की आयु तक चलता रहता है

यह चक्र प्रतिमा 28 दिनों तक चलता है एवं पुनः अगले 28 दोनों इसकी पुनरावृति होती है

 

 

7. यथार्थ फल तथा आभासी फल में अंतर स्पष्ट करें।

उत्तर : जब फूल का केवल अंडाशय ही फल के रूप में विकसित होता है उस तरह के फल को यथार्थ फल या सत्य फल कहते हैं, परंतु कुछ पौधों, जैसे सेब, काजू, अखरोट, स्ट्रॉबेरी आदि में फल की रचना में पुष्पासन या बाह्यदलपुंज की महत्त्वपूर्ण भागीदारी रहती है। इस प्रकार के फल को कूट फल या आभासी फल भी कहते हैं।

 

 

8. हरितघर प्रभाव किसे कहते हैं?

उत्तर : प्राकृतिक स्तर पर कार्बन डाइऑक्साइड की एक निश्चित मात्रा (0.03%) वायुमंडल में रहती है जिसके स्तर को बनाए रखने में पौधों की अहम भूमिका होती है क्योंकि पौधे ही सिर्फ ऐसे जीव हैं जो प्रकाशसंश्लेषण द्वारा CO₂ को ग्रहण कर ऑक्सीजन गैस को मुक्त करते हैं जिससे इन दोनों गैसों के बीच एक निश्चित अनुपात बना रहता है। जीवाश्म ईंधनों के जलने से एवं जंगलों के लगातार कटने से CO₂ गैस की मात्रा वायु में बढ़ती जाती है। CO₂ गैस में सूर्य की इनफ्रारेड किरणों को सोखने की क्षमता रहती है जिससे पृथ्वी का तापक्रम नियंत्रित रहता है। वायुमंडल में उपस्थित कार्बन डाइऑक्साइड के कारण पृथ्वी को ऊष्मा प्राप्त होता है उसे हरित गृह प्रभाव या ग्रीनहाउस इफेक्ट कहते हैं

 

9. निम्नांकित पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए-

(b) मानव-वृद्धि हॉरमोन

(a) इंटरफेरॉन

उत्तर : (a) इंटरफेरॉन (Interferon) – ये ग्लाइको प्रोटीन होते हैं जिनका आण्विक भार लगभग 20,000 होता है। इन्हें तीन श्रेणियों में बाँटा गया है – IFN a, IFMB तथा IFNY। इसका उपयोग कैंसर विशेषकर हेयरी सेल ल्युकेमिया के उपचार के लिए किया जाता है। जैव प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर इंटरफेरॉन का उत्पादन किया जा रहा है।

 

(b) मानव-वृद्धि हॉरमोन (Human growth hormone) – इस हॉरमोन का उपयोग मनुष्य में बौनापन दूर करने के लिए किया जाता है। औद्योगिक स्तर पर इस हॉरमोन का उत्पादन बैक्टीरिया Esch

erichia coli में जीन क्लोनिंग द्वारा किया जा रहा है।

Follow This link 

Join  WhatsApp 
Join  Telegram 
SUBSCRIBE  YouTube 
Offical Website  Click Here 
Quiz  Click Here 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top